आगरा: जिले में एक बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 39 हो गया. वहीं, शुक्रवार देर रात तक सिपाही सहित चार नए संक्रमित मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 887 हो गई है. सभी नए कोरोना संक्रमितों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया है.
आगरा: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, सिपाही सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
यूपी के आगरा में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे है. जिले में एक बुजुर्ग की मौत हुई, जिनकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव आई है और जिले में चार संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के आगरा में सबसे अधिक 887 मामले सामने आए हैं. वहीं 39 लोगों की मौत हुई हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि बोदला क्षेत्र निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गई थी. उसे सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां पर कोरोना की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसकी शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 39 हो गया है.
कोरोना संक्रमण के नए मामले
- आगरा पुलिस लाइन में 27 वर्षीय प्रशिक्षु सिपाही कोरोना पॉजिटिव आया है. इस पर पुलिस विभाग ने उसके साथ रह रहे अन्य प्रशिक्षुओं को क्वारंटाइन कर दिया है.
- एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शाहगंज क्षेत्र निवासी 64 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया था. उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- शमशाबाद निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज तेज बुखार आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराई गई थीं. शुक्रवार को उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- शाहगंज निवासी 43 वर्षीय मरीज को भी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसका 28 मई को सैंपल लिया गया, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.