आगराः जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की सूचना से हड़कंप मचा गया. दरअसल स्थानीय नागारिकों ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसिक विक्षिप्त महिला को कोरोना से पीड़ित बताया. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का चेकअप किया और बताया कि महिला को किसी प्रकार की बीमारी नहीं है.
कोरोना वायरस से पीड़ित महिला की सूचना
जिले के एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में नगर के रहने वाले युवक राम कुमार ने डॉयल 112 पर सूचना दी कि कस्बे में एक कोरोना वायरस से पीड़ित महिला घूम रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का चेकअप किया, जिसके बाद महिला को किसी प्रकार की बीमारी न होने की पुष्टि हुई.