उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः एत्मादपुर में कोरोना के मरीज मिलने की सूचना, मचा हड़कंप - कोरोना के मरीज मिलने की सूचना

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का चेकअप किया, जिसके बाद महिला को किसी प्रकार की बीमारी न होने की पुष्टि हुई.

corona virus.
कोरोना वायरस.

By

Published : Mar 17, 2020, 7:48 PM IST

आगराः जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीज मिलने की सूचना से हड़कंप मचा गया. दरअसल स्थानीय नागारिकों ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसिक विक्षिप्त महिला को कोरोना से पीड़ित बताया. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का चेकअप किया और बताया कि महिला को किसी प्रकार की बीमारी नहीं है.

कोरोना वायरस का मरीज मिलने की सूचना.

कोरोना वायरस से पीड़ित महिला की सूचना
जिले के एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में नगर के रहने वाले युवक राम कुमार ने डॉयल 112 पर सूचना दी कि कस्बे में एक कोरोना वायरस से पीड़ित महिला घूम रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का चेकअप किया, जिसके बाद महिला को किसी प्रकार की बीमारी न होने की पुष्टि हुई.

पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि वह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह किसी प्रकार भटक कर एत्मादपुर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने महिला को आगरा महिला गृह भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग के रिटायर्ड कर्मचारी ने बनाया आयुर्वेदिक सेनिटाइजर, लोगों को करा रहे मुफ्त में उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details