आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर को कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. चिकित्सकों ने पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स पहनकर गर्भवती का सिजेरियन प्रसव कराया. बच्चा कोरोना संक्रमित है या नहीं यह जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.
आगरा में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म - कोरोना संक्रमित महिला
यूपी के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा कोरोना संक्रमित है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि किसी कोरोना संक्रमित महिला के बच्चे को जन्म देने का यह पहला मामला है.
बता दें कि सोमवार को काजीपाड़ा (रकाबगंज) निवासी कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉ. योगिता गौतम और डॉ. साना ने सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. दोनों चिकित्सक और उनकी टीम ने कोरोना के संक्रमण के चलते पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स पहनकर सिजेरियन डिलेवरी कराई. आगरा और आसपास के जिले में यह अभी तक का ऐसा पहला केस है, जब किसी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया हो. एसएन मेडिकल कॉलेज के लिये यह एक उपलब्धि भी है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की सिजेरियन डिलेवरी करने वाले चिकित्सकों की टीम का कहना है कि संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म हुआ है. बच्चा भी कोरोना संक्रमित है या नहीं यह कहना फिलहाल मुश्किल है. जो भी होगा वह जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.