उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 90

ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. शुक्रवार को 14 और नए लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.

agar news
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Jul 4, 2020, 8:37 AM IST

आगरा: आगरा में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 90 हो गया है. शुक्रवार रात डीएम ने 14 और नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी, जिसमें एडीए बाबू की पत्नी और अन्य संक्रमित शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,267 हो गई है.

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि एमएम क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. क्रॉनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज (सीओपीडी) से पीड़ित बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई और शुक्रवार को मौत हो गई. जिले में संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1,040 हो गया है. यहां पर मिले नए संक्रमितशुक्रवार दिनभर में आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, माइथान, नेहरू नगर, कमला नगर, अशोक नगर ( शाहगंज), मलपुरा, शमशाबाद, विभव नगर, कौशल पुर (दयालबाग) में नए संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते तीन दिन में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और चार संक्रमितों की मौत हो गई है. अनलॉक-1 में भी कोरोना ने कहर बरपाया था, जिसमें 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details