उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित लैब टेक्नीशियन की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 65

आगरा में एसआर हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे क्वारंटाइन किया गया. अब उसकी पत्नी और बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 65 हो गया है.

agrA
फाइल फोटो.

By

Published : Apr 8, 2020, 1:18 PM IST

आगरा: शहर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. बुधवार सुबह लखनऊ कोरोना पॉजिटिव लैब टेक्नीशियन की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आगरा में 65 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नामनेर (रकाबगंज) के एसआर हॉस्पिटल के कोरोना पॉजिटिव लैब टेक्नीशियन की पत्नी और बेटी भी संक्रमित मिली हैं. लैब टेक्नीशियन एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है, जबकि नामनेर के एसआर हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक और उनका बेटा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

आगरा में हर दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. प्रदेश में आगरा में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. सैंया क्षेत्र के जिस गांव का लैब टेक्नीशियन रहने वाला है, वहां के लोग घबराए हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लैब टेक्नीशियन की पत्नी और बेटी का सैंपल छह अप्रैल को भेजा था. सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि कोरोना संक्रमित मां बेटी को आइसोलेट कर लिया गया है. गांव में फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details