आगरा:ताजनगरी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दारोगा और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 77 हो गया है.
रविवार रात डीएम ने 7 नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. जिसमें पुलिस लाइन का रसोइया और एक मासूम शामिल है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1139 हो गई है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि एसएसपी कार्यालय में तैनात 54 वर्षीय दरोगा को 2 जून को बुखार आने पर हरी पर्वत क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई. दोबारा जांच हुई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गई. दारोगा मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे. 26 जनवरी 2020 को पुलिस लाइन में उन्हें सराहनीय सेवा सम्मान पदक मिला था.
इसके साथ ही ताजगंज क्षेत्र के 70 वर्षीय मधुमेह रोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है.
यहां पर मिले नए संक्रमित
रविवार दिन भर में आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस लाइन का रसोइया, राजपुर चुंगी क्षेत्र का मासूम, बोदला सराय, केशव कुंज, जगदीशपुरा, और शमशाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. रसोईया के पॉजिटिव पाए जाने से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.