उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 87 नए मरीज मिले - 87 corona infected found in agra

यूपी के आगरा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को यहां 87 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि इलाज के दौरान 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

ताजमहल.
ताजमहल.

By

Published : Sep 6, 2020, 12:38 PM IST

आगरा: ताजनगरी के शहर और देहात क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण से शनिवार को एक और वृद्ध की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 109 हो गया है. जिले में 72 घंटे में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. वहीं शनिवार को जिलेभर में 87 नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3292 हो गई है.

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कोरोना संक्रमण से अब तक 109 लोगों की हुई मौत, 2584 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ.
  • कुल संक्रमितों की संख्या 3292, एक्टिव मरीज 598.



डीएम ने की मामलों की पुष्टि

आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शनिवार देर शाम कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी. जिसमें डीएम प्रभु नारायण ने बताया कि शनिवार को न्यू आगरा निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ती चली गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 109 हो गई है. वहीं जिले में 598 एक्टिव कोरोना के संक्रमित हैं. कोरोना संक्रमित के ठीक होने की संख्या 2584 है. जिले में अब तक 130530 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.


आगरा में एक सितंबर से लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. 5 दिन में 390 संक्रमित मिले हैं. जबकि दो कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. शहर और देहात में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details