उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ाई जा रही धज्जियां, पर्यटक कर रहे मास्क से 'मसखरी' - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के आगरा जिले में ईटीवी भारत ने ताजमहल में जाकर कोरोना की गाइडलाइन्स के पालन का रियल्टी चेक किया. यहां पर कोरोना की गाइडलाइन और एसओपी की धज्जियां उड़ती मिलीं. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर न पर्यटकों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे थे और न ही थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी.

ताजमहल में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ाई जा रही धज्जियां
ताजमहल में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Mar 20, 2021, 9:13 PM IST

आगरा: कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर देश में हालात बिगड़ने लगे हैं. 7 राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार हरकत में आ गई हैं. केंद्र के साथ ही योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. सरकार का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को मोहब्बत की निशानी के रूप में दुनिया में मशहूर ताजमहल पर एएसआई की एसओपी का 'रियल्टी चेक' किया. यहां पर कोरोना की गाइडलाइन और एसओपी की धज्जियां उड़ती मिलीं. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर न पर्यटकों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे थे और न ही थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी.

ताजमहल में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ाई जा रही धज्जियां
कोरोना की गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियांकोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 मार्च 2020 को ताजमहल सहित देश के सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. जुलाई 2020 में फिर धीरे-धीरे देश भर के स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोला गया लेकिन, आगरा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 सितंबर 2020 को 188 दिन की बंदी के बाद ताजमहल खोला गया था. एएसआई ने इसके लिए एसओपी दी थी. ताजमहल में एंट्री से पहले हर पर्यटक की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज कराना जरूरी किया गया था मगर, अब ताजमहल में कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

पर्यटकों के अजब-गजब बहाने
ईटीवी भारत की टीम ने ताजमहल परिसर में बिना मास्क के घूम रहे पर्यटकों से बातचीत की. पर्यटक मास्क को लेकर अजब-गजब बहाने बनाने लगे. भागलपुर से आए पर्यटक का कहना था कि अभी पानी पिया था इसलिए मास्क उतारा है. किसी का कहना था कि मास्क जेब में रख लिया, फिर मैं भूल गया, मुझे याद नहीं था इसलिए मास्क नहीं लगाया है. उनके साथ आए पर्यटक भी बिना मास के रॉयल गेट के पास बैठे हुए थे. जब उनसे मास्क के बारे में पूछा तो वह भी तक सकपका गए लेकिन, कुछ नहीं बोले. ऐसे ही तमाम पर्यटक हाथ में मास्क लेकर ताजमहल में घूमते नजर आए.

लापरवाह पर्यटकों से वसूला जाए जुर्माना
हैदराबाद से ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक प्रेम कुमार ने बताया कि जनता को अवेयर रहना होगा. हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है, मास्क बेहद जरूरी है तभी कोरोना से बचा जा सकता है. मुंबई की पर्यटक आकांक्षा का कहना है कि ताजमहल परिसर में तमाम लोग मास्क नहीं लगाए हुए हैं. वह खुद के साथ ही दूसरे के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. तमाम लोग मास्क गलत तरीके से लगाए हुए हैं. कोई हाथ में मास्क लेकर घूम रहा है. ऐसा नहीं करना चाहिए. सभी को मास्क लगाना चाहिए. एएसआई को भी सख्त कदम उठाने चाहिए. बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूलना चाहिए तभी कोरोना की सेकंड फेज से बचा जा सकता है.

थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए
टूरिस्ट गाइड रफीक का कहना है कि एएसआई को इस बारे में सख्त कदम उठाने चाहिए. बिना मास्क ताजमहल में आने वाले पर्यटकों पर निगरानी करनी चाहिए. पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए. कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतकर बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details