आगरा: जनपद में बरहन पुलिस के साथ 12 कोरोना फाइटर लॉकडाउन के दौरान सुबह और शाम मुस्तैद रहेंगे. ये कोरोना फाइटर लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील करेंगे. लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी. कोरोना फाइटर की ड्रेस ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर ने वितरित की है.
आगरा में पुलिस ने तैयार किए 12 कोरोना फाइटर - खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर
यूपी के आगरा में 12 कोरोना फाइटर तैयार किये गये हैं. ये सभी पुलिस के साथ मुस्तैद रहेंगे. साथ ही पुलिस का सहयोग करेंगे.
लॉकडाउन का अच्छे से पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने 12 कोरोना फाइटर्स युवकों को तैयार किया. युवकों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही आस-पास के अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस के साथ मुस्तैद रहने की बात कही गई. ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर ने कोरोना फाइटर्स को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की जानकारी दी. साथ ही ड्रेस भी दी.
ड्रेस वितरण के पश्चात ब्लाक प्रमुख, थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों सहित समस्त कोरोना फाइटर्स ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया और लोगों से घर में रहने की अपील की. थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि 12 कोरोना फाइटर्स तैयार किए हैं. ये फाइटर्स पुलिस का सहयोग करेंगे.