आगरा: जिले के नाई की मंडी क्षेत्र में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. इस बात की खुशी जाहिर करते हुए आज पूर्व पार्षद और स्थानीय लोगों ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को खाद्य सामग्री भी दी.
आगरा: कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- इस लड़ाई में इनका बड़ा योगदान - corona worriers
आगरा में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. लॉकडाउन के समय में सफाईकर्मियों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. लोगों का कहना है कि सफाईकर्मियों का इस लड़ाई में बड़ा योगदान है.
जिले के इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न के बराबर है. इसको देखते हुए आज यहां के बाशिंदों ने कोरोना संक्रमण के बीच स्थानीय लोगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले सफाईकर्मियों को साफा बांधकर सम्मानित किया. उन्हें दैनिक उपयोग के लिए भोजन और अन्य सामग्री भी दी.
इस दौरान पूर्व पार्षद सोहेल कुरैशी ने कहा कि यह गालिब की धरती है और यहां सफाईकर्मी सबको कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए पूरे जी जान से जुटे हैं. इसलिए आज क्षेत्रीय लोगों ने इनका मनोबल बढ़ाया है. आगे भी इनका उत्साहवर्धन करते रहेंगे. यहां जो लोग कोरोना संक्रमित निकले थे वो भी ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं. अब कोई नया मामला सामने नहीं आ रहा है. लोग खुद रास्ते बंद कर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.