आगरा: यूपी में कोरोना वारियर्स पर जब कोई हमला या अभद्रता होती है, तो उसका मनोबल टूटता है. इसलिए यूपी सरकार ने कोरोना वारियर्स के लिए ट्विटर पर हैश टैग अभियान शुरू किया है. #UPkeCoronaYoddha, #यूपीकेकोरोनायौद्धा, #Corona Warriors. ये हैश टैग सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कोरोना फाइटर्स की कहानियों को साझा किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित अन्य सांसदों ने की.
आगरा कोरोना पॉजिटिव की संख्या और संक्रमित की मौत के मामले में प्रदेश में टॉप पर है. मगर डिप्टी सीएम, सांसद और मंत्री आगरा के डॉक्टर्स की जज्बे की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जो खूब ट्रेंड हो रही है. दोनों कोरोना फाइटर्स की कहानी ट्विटर पर खूब सराही जा रही है.
25 दिन परिवार से नहीं की बात
यूपी सरकार ने कोरोना फाइटर्स के लिए सोशल मीडिया पर आगरा के चिकित्सक डॉ. पीयूष जैन की कहानी ट्विटर पर साझा की. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इसे ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि, दो मार्च 2020 को आगरा में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले थे. यह शूज कारोबारी सगे भाइयों के परिवार के लोग थे, जो इटली घूमकर आगरा लौटे थे. जिला अस्पताल में उनकी जांच हुई और कोरोना पॉजिटिव आए. उस समय चिकित्साधिकारी डॉक्टर पीयूष जैन चेन्नई में थे. सीएमओ ने उन्हें कोरोना फाइटर्स चिकित्सकों की टीम में शामिल किया. डॉ. पीयूष चेन्नई से लौटकर आगरा आए और अपने काम में लग गए.
तभी एक दिन डॉ. पीयूष जैन को तेज बुखार और खांसी आई. वे डरे नहीं. हिम्मत नहीं हारी. अब वे ठीक हैं. कोरोना पॉजिटिव की सेवा में लगे हुए हैं. 25 दिन से उन्होंने अपने परिवार से ठीक से बात नहीं की है. देश को डॉ. पीयूष जैन पर गर्व है क्योंकि वे दूसरे लोगों के चेहरे पर खुशी लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. नीचे दिए गए लिंक में आप डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट देख सकते हैं.