आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखना हर किसी की दिली हसरत होती है. मगर चांदनी रात में ताजमहल पर अठखेलियां करती चंद्रमा की किरणें रोमांच हजार गुना बढ़ा देती है. मगर कोरोना संक्रमण और दिल्ली-एनसीआर में लगी पाबंदी का असर ताजमहल के मून लाइट दीदार पर भी पड़ा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से शनिवार से पूर्णिमा पर पांच दिन तक रात्रि में ताजमहल दर्शन की शुरुआत हो रही है. इस बार 150 टिकट में से सिर्फ 19 टिकट ही ताज के मून लाइट दीदार के बिके हैं.
आगरा का बदला मौसम पर्यटकों की मुश्किल और मायूसी बढ़ाएगा. क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं और कोहरा भी है. इससे चंद्रमा भी बादलों में छिपेगा या कोहरा के चलते चंद्रमा की किरणें ताजमहल के सफेद संगमरमरी बदन पर अठखेलियां भी नहीं करेंगी. जिससे पर्यटकों को ताजमहल की चमक देखने को नहीं मिलेगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर के संरक्षित स्मारक 17 मार्च, 2020 को पर्यटकों के लिए बंद कर दिए थे. फिर कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन लगा तो ये बंदी और आगे बढ़ गई. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से फिर ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक पर्यटकों के लिए अनलॉक कर दिए. मगर ताजमहल को चांदनी रात में निहारने की अनुमति नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें - गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी, मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
अगस्त 2021 में एएसआई को चांदनी रात में ताजमहल निहारने के लिए पर्यटकों को एंट्री देने की अनुमति मिली है. उस समय यूपी में नाइट कर्फ्यू था. इसलिए ताजमहल का रात्रि दर्शन रात 8:30 बजे से रात 10 बजे तक शुरू किया गया. फिर जैसे-जैसे पाबंदियां कम हुईं, ताजमहल के रात्रि दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया. लेकिन एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो यूपी में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है. इसलिए इस बार पूर्णिमा पर ताजमहल का रात्रि दर्शन पर्यटक रात 8:30 बजे से रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे.
पहले 400 पर्यटकों को आठ स्लॉट को मिलती थी एंट्री
सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश पर एएसआई ने 2004 में पर्यटकों को ताजमहल के रात्रि दर्शन की शुरुआत की थी. तब ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए रात दर्शन कराने के 8 स्लॉट बनाए गए थे. यानी रात 8:30 बजे से मध्यरात्रि 12:30 बजे तक पर्यटकों को 50-50 के समूह में ताजमहल में एंट्री दी जाती थी. यह हर माह की पूर्णिमा के 2 दिन पहले और पूर्णिमा के 2 दिन बाद होता है. जब पर्यटक ताजमहल को रात्रि में निहार सकते हैं.
ताजमहल के रात्रि दीदार के बिके केवल 19 टिकट
एएसआई कलेंडर के मुताबिक सोमवार (17 जनवरी) को पूर्णिमा है. इसलिए पूर्णिमा से 2 दिन पहले ही शनिवार यानी आज (15 जनवरी) से ताजमहल का रात्रि दर्शन शुरू होगा, जो 19 जनवरी की रात तक चलेगा. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल का रात्रि दर्शन आज से शुरू है. रात्रि दर्शन के लिए पर्यटकों ने टिकट लिए हैं. ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए पर्यटकों के एक दिन पहले एएसआई के माल रोड स्थित सर्किल ऑफिस से टिकट बुकिंग करानी होती है.
बता दें कि 50-50 के समूह में पर्यटकों को ताजमहल में एंट्री दी जाती है. शनिवार को ताजमहल के रात्रि प्रदर्शन के लिए सिर्फ 19 टिकट ही बिके हैं. वहीं, डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहता है. इसलिए ताजमहल का रात्रि दर्शन रात 10:00 बजे तक ही चलेगा. रात्रि 8:30 बजे से रात्रि दस बजे तक तीन स्लॉट में ही पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. क्योंकि, हर हालत में नाइट कर्फ्यू के चलते रात्रि 10 बजे एएसआई को ताजमहल बंद करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप