आगरा :ताजनगरी में कोरोना का पहला केस मिला है. आगरा कैंट स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की रैंडम एंटीजन जांच में एक यात्री कोरोना संक्रमित मिला. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर संक्रमित यात्री ट्रेन में बैठकर रवाना हो गया. उसकी तलाश में टीम जुटी तो पता चला कि कोरोना संक्रमित यात्री की लोकेशन धौलपुर में मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे और आरपीएफ को सूचना दी है.
देश और प्रदेश में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. जिसको लेकर आगरा में भी अलर्ट है. क्योंकि मोहब्बत की निशानी ताजमहल और अन्य स्मारक देखने के लिए आगरा हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसलिए आगरा में ताजमहल, आगरा कैंट स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. आगरा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की हर आने-जाने वाले यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस रुकी. जिसमें से उतरे यात्रियों की कोरोना की जांच की गयी. इसमें एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सर्विलांस से मिली संक्रमित की लोकेशन