उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: हर तीन घंटे में मिल रहे दो कोरोना संक्रमित, पूर्व मंत्री भी चपेट में आए - पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान रिपोर्ट पॉजिटिव

यूपी में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. आगरा जिले में पिछले 24 घंटे में 15 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.

आगरा
आगरा

By

Published : Apr 25, 2022, 10:48 AM IST

आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 15 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. हर तीन घंटे में दो संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, नगर निगम के दो सफाईकर्मी और तीन अन्य लोग संक्रमित मिले थे. पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जनता से अपील की है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. वैक्सीनेशन कराएं और जरूरत होने पर भी घर से निकलें.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को 2367 लोगों के सैंपल की जांच में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि शनिवार को छह नए संक्रमित मरीज मिले थे. जिले में कोरोना संक्रमण के 34 एक्टिव मरीज हो गए हैं. आंकड़ों से साफ है कि जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर रणनीति बनाएगा. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश और कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें:यूपी के इन पांच शहरों में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 55 नए केस मिले

सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से जिले में हाई अलर्ट घोषित किया जा सकता है. हमें शासन के दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार है. आगरा के हॉटस्पॉट की बात करें तो दयालबाग और कमला नगर इसमें आते हैं. यहां पर ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं. आगरा में कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर ने कहर बरपाया था.

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि एक बार फिर लोग लापरवाह हो गए हैं. न मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. इसी लापरवाही के चलते लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसलिए लोगों से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करें. आगरा में मिले संक्रमित किस कोरोना के वैरिएंट की चपेट में आए हैं. अब वैरिएंट की जांच के लिए आज शाम को सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details