आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 15 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. हर तीन घंटे में दो संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, नगर निगम के दो सफाईकर्मी और तीन अन्य लोग संक्रमित मिले थे. पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जनता से अपील की है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. वैक्सीनेशन कराएं और जरूरत होने पर भी घर से निकलें.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को 2367 लोगों के सैंपल की जांच में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि शनिवार को छह नए संक्रमित मरीज मिले थे. जिले में कोरोना संक्रमण के 34 एक्टिव मरीज हो गए हैं. आंकड़ों से साफ है कि जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर रणनीति बनाएगा. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश और कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:यूपी के इन पांच शहरों में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 55 नए केस मिले