आगराःभारतीय और अमेरिकी वायुसेना बुधवार को आगरा में एक साथ युद्धाभ्यास करेंगे. 14 साल बाद आगरा में भारतीय और अमेरिकी वायुसेना आसमान में अपनी ताकत और करतब दिखाएंगी. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत का लड़ाकू विमान सी-130 जे, सी-17 और अमेरिकी वायुसेना का एमसी-130जे जैसा अत्याधुनिक विमान आसमान में गजरेगा. देश के तीन वायुसेना स्टेशनों पर संयुक्त युद्धभ्यास भारतीय और अमेरिकी वायुसेना के सैकड़ों जवान शामिल हो रहे हैं.
गौरतलब है कि आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर साल 2009 में पहली बार ‘कोप इंडिया' युद्धाभ्यास हुआ था. तब आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर अमेरिकी विमान हरक्युलिस समेत अन्य को लेकर समझौते हुए थे. इस युद्धाभ्यास के 14 साल बाद एक बार फिर आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘कोप इंडिया 23’ हो रहा है.
3 एयरफोर्स स्टेशन पर युद्धाभ्यासः ‘कोप इंडिया 23’ आगरा एयरफोर्स स्टेशन, पानागढ़ स्थित अर्जन सिंह वायुसेना स्टेशन और पश्चिम बंगाल में कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन में हो रहा है. भारतीय वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ाना और उनकी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है.
पहले चरण का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरूःरक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स (यूएसएएफ) का पहले चरण का संयुक्त अभ्यास सोमवार से पूर्वी वायुकमान में शुरू हो गया है. यह चरण हवाई गतिशीलता पर केंद्रित है, जिसमें दोनों वायुसेना के परिवहन विमान और विशेष बल की संपत्ति शामिल होगी. यह संयुक्त युद्धाभ्यास 21 अप्रैल-2023 तक चलेगा.
भारतीय सेना कर रही कई युद्धाभ्यासःबता दें कि भारतीय वायुसेना कई युद्धाभ्यास कर रही है. जो लड़ाकू विमानों के संचालन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करने किए जा रहे हैं. इसमें लेजर से सीमावर्ती क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित करना भी शामिल है. इन युद्धाभ्यास का मकसद सटीक निर्देशित बमों को अपने निर्धारित लक्ष्य तक सटीक रूप से पहुंचाने का है. ‘कोप इंडिया 23’ अभ्यास में जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स एयरक्रू की उपस्थिति भी रहेगी. जो पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे.
यह विमान होंगे शामिलःइस संयुक्त युद्धाभ्यास में एफ-15, बी-1, सी-130 जे, सी-17, एमसी 130 जे, सुखोई-30 और तेजस प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके साथ ही इस युद्धाभ्यास में एएन-32 और ग्लोब मास्टर समेत अन्य विमान भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःसीएम योगी आदित्यनाथ से सिंथिया मैकैफ्री ने की मुलाकात, बोलीं- यूपी में काम करने का अनुभव अच्छा रहा