आगरा : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं उसका एक और साथी मौके से फरार हो गया है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.
आगरा : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, सिपाही घायल - यूपी न्यूज
एएसपी अभिषेक कुमार और इंस्पेक्टर सिकन्दरा ने फोन पर मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन जगह बताने से इंकार कर दिया.
सिकन्दरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिली. एएसपी अभिषेक कुमार और इंस्पेक्टर सिकन्दरा ने फोन पर मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन जगह बताने से इंकार करते रहे. इसी दौरान मामले में अचानक मोड़ तब आया जब पुलिस मीडिया सेल ने आगरा के थाना सिकन्दरा अंतर्गत सुनारी गांव में मुठभेड़ का हवाला दिया.
पुलिस के मुताबिक विजयनगर लूट कांड का आरोपी मुच्चन और फिरोज के साथ झगड़ा हुआ और व्यापारी की हत्या हो गयी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इस दौरान सिपाही शाकिर के पैर में चोट लग गई. पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. इस दौरान पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से गुस्सा होकर पत्रकारों के कैमरे छीनते नजर आए.