आगरा: जिले के जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय पर गुरुवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाश चौकीदार की कनपटी पर तमंचा लगाकर हजारों रुपये लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मलपुरा निवासी भूप सिंह समिति के कार्यालय पर चौकीदार हैं. गुरुवार की रात वह कार्यालय के बाहर सो रहे थे. लगभग रात 2 बजे एक दर्जन बदमाशों ने भूप सिंह के साथ मारपीट की. बदमाश मारपीट के बाद भूप सिंह को उठाकर कार्यालय के पीछे ले गए. यहां उन्होंने चौकीदार की कनपटी पर तमंचा और पेट से चाकू सटाकर जान से मारने की धमकी दी. अन्य बदमाश कार्यालय के सामने थे.