उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दीक्षांत समारोह में बेटियों ने बाजी मारी, आकांक्षा बनी गोल्डन गर्ल - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें दीक्षांत समारोह में 108 मेडल्स दिए जाएंगे. इसमें एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकांक्षा को सर्वाधिक 11 स्वर्ण पदक दिए जाने हैं.

जानकारी देते रजिस्ट्रार केएन सिंह.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:32 PM IST

आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें दीक्षांत समारोह में बेटियों पर सोना बरसेगा. 11 अक्टूबर को होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संभावित 108 मेडल्स दिए जाने हैं. मेडल की संभावित सूची बनाई गई है. इसमें 124 छात्र शामिल हैं, जिनमें 99 छात्राएं हैं. एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकांक्षा को सर्वाधिक 11 मेडल दिए जाएंगे. इसके साथ ही आकांक्षा गोल्डन गर्ल बनी हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
ये भी पढ़ें:- अवध विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में पहुंचीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सम्मानित हुए गोल्ड मेडलिस्ट छात्रविश्वविद्यालय की ओर से मेडल की संभावित सूची को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अभी तीन और मेडल की संख्या बढ़ सकती है. इसलिए संभावित सूची जारी की गई है. इसके साथ ही सूची पर आपत्तियां भी आमंत्रित की गई हैं. विश्वविद्यालय के 108 मेडल में 93 गोल्ड मेडल और 15 सिल्वर मेडल शामिल हैं.विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार केएन सिंह ने बताया कि अभी संभावित मेडल की सूची जारी की गई है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सबसे ज्यादा 11 मेडल सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकांक्षा को मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details