आगरा: दीक्षांत समारोह में बेटियों ने बाजी मारी, आकांक्षा बनी गोल्डन गर्ल - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें दीक्षांत समारोह में 108 मेडल्स दिए जाएंगे. इसमें एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकांक्षा को सर्वाधिक 11 स्वर्ण पदक दिए जाने हैं.
जानकारी देते रजिस्ट्रार केएन सिंह.
आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें दीक्षांत समारोह में बेटियों पर सोना बरसेगा. 11 अक्टूबर को होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संभावित 108 मेडल्स दिए जाने हैं. मेडल की संभावित सूची बनाई गई है. इसमें 124 छात्र शामिल हैं, जिनमें 99 छात्राएं हैं. एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकांक्षा को सर्वाधिक 11 मेडल दिए जाएंगे. इसके साथ ही आकांक्षा गोल्डन गर्ल बनी हैं.