उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, गोल्डन गर्ल आकांक्षा को मिलेंगे 11 मेडल - deputy cm dinesh sharma

यूपी के आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 85वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया जाएगा. इसमें कुल 108 मेडल 80 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल.

By

Published : Oct 10, 2019, 10:44 AM IST

आगरा:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 85वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को है. दीक्षांत समारोह की तैयारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में दीक्षांत समारोह की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने मुख्य अतिथि से लेकर कुलाधिपति तक की भूमिका अदा की. छात्र-छात्राओं को उपाधि और मेडल प्रदान किए जाने का भी रिहर्सल किया गया.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल.


मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह

  • शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा.
  • दीक्षांत समारोह में कुल 108 मेडल 80 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे.
  • दीक्षांत समारोह में गोल्डन गर्ल एफएच मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट आकांक्षा सिंह है, जिसे 11 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.

कुलपति ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया गया है. छात्रों की सुविधा के लिए पिछले 36 महीने में हरसंभव कार्य किए गए हैं. अभी कुछ कमी रही है. उन्हें भी दूर करने पर काम किया जा रहा है. पिछले कई साल की तुलना में दीक्षांत समारोह पहले हो रहा है. विश्वविद्यालय ने मई 2019 में परिणाम घोषित कर दिए थे. विश्वविद्यालय ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है. टीबी मुक्त भारत के लिए विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है. अब ताजनगरी में हरियाली बढ़ाने के कार्य पर भी योजना तैयार की गई है. इसके लिए भी एजुकेशन टूरिज्म के लिए संस्थान की स्थापना की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: KGMU का 15वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड मेडल से नावाजी जाएंगी छात्राएं

80 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे मेडल
कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में मेडल लेने वाले छात्रों का प्रतिशत 16 से बढ़कर 20% हुआ है. 108 मेडल 80 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे. इनमें कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिन्हें दो से ज्यादा मेडल मिल रहे हैं. इसलिए छात्र-छात्राओं की संख्या कम है. इसके साथ ही इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया है.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी शामिल
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details