उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मूर्ति रखने को लेकर विवाद, लेखपाल को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दौड़ाया - dullahapur police station

गाजीपुर में विवादित जमीन के चबूतरे पर भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विवादित मूर्ति को रख दिया. विरोध करने पर कार्यकर्ताओं ने लेखपाल को मारने के लिए दौड़ा लिया. मामले को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मामले को लेकर लोगों से पूछाताछ करती पुलिस.
मामले को लेकर लोगों से पूछाताछ करती पुलिस.

By

Published : Oct 12, 2020, 8:29 AM IST

गाजीपुर:दुल्लहपुर क्षेत्र के गांव में विवादित जमीन के चबूतरे पर मूर्ति रखने को लेकर विवाद हो गया. मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, तत्काल लेखपाल सौरभ सिंह ने मौके पहुंच कर रोकने का प्रयास किया. बताया जाता है कि इस दौरान लेखपाल को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मारने के लिए दौड़ा लिया.

दुल्लहपुर क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव में भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने जेसीबी की मदद से विवादित जमीन के चबूतरे पर मूर्ति रख दिया. मौके पर पहुंचे लेखपाल ने इसका विरोध किया. इस पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने लेखपाल को मारने के लिए दौड़ा लिया. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता मौके से फरार हो गए, जबकि कुछ लोग वहीं रुके थे. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले की जांच पड़ताल की.

बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. काफी देर तक पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. मौके पर पहुंचे तहसीलदार अजीत कुमार सिंह और भुड़कुड़ा सीओ महमूद अली ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गई प्रतिमा को जेसीबी से हटवाया. मामले को लेकर दर्जनों उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details