आगरा:ताजनगरी में पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी सफाई कर्मचारी अरूण की मौत के बाद राजनीति गर्मा गई है. मामले को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलिस को घेर लिया. इसके बाद कांग्रेसी और सपाई भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए, जहां पर सफाई कर्मचारियों और कांग्रेसियों में तकरार हो गई. धक्का-मुक्की के बाद मारपीट भी शुरू हो गई. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू और उनकी टीम को दौड़ा लिया और जमकर पिटाई की.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया. इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू का आरोप है कि बीजेपी के नेताओं ने मारपीट की है. सफाई कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उनपर हमला किया गया. इस दौरान आगरा पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आगरा आने की सूचना पर उन्हें एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया है.