आगरा:भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में ब्रजक्षेत्र युवा मोर्चा के महामंत्री अमित चौधरी ने विवादित बयान दिया. उनका कहना है कि जाट जाति एक बलबान जाति है. अगर हम चाहें तो फतेहपुर सीकरी मस्जिद को जाट भवन बना देंगे.
फतेहपुर सीकरी विधानसभा में भाजपा लोगों को जोड़ने के लिए सदयता अभियान चला रही है. मीडिया से मुखातिब भाजपा पदाधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि जाट जाति सबसे बलबान जाती है. खेल का मैदान हो या जंग का मैदान हो दोनों जगह जाट जाति ने सदैव देश का नाम रोशन किया है. इसी दौरान उन्होंने फतेहपुर सीकरी मस्जिद पर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जाट जिस दिन चाहेंगे फतेपुर सीकरी मस्जिद को जाट भवन या किसान भवन में तब्दील कर देंगे.