आगराः जनपद में मंगलवार देर रात को गुरुद्वारा गुरू का ताल कट के पास दर्दनाक दुर्घटना हुई. एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना सिकंदरा के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर बीते मंगलवार को तेज रफ्तार की कंटेनर ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे युवक कंटेनर के नीचे ही फंस गया. इसके बाद कंटेनर युवक को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. युवक की बाइक और हेलमेट पुलिस को आईएसबीटी से सिकंदरा हाईवे के बीच पड़ी मिली. घटना के बाद कंटेनर चालक बाइक सवार को घायल अवस्था में ही छोड़ कर फरार हो गया.
सूचना पर थाना सिकंदरा प्रभारी आंनद कुमार शाही पहुंचे घायल युवक को एम्बुलेंस से एसएन अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बाइक सवार युवक के बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में एक मोबाइल और आई कार्ड बरामद हुआ. आईकार्ड के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान कानपुर निवासी विमल के रूप में हुई. पुलिस ने परिवार को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिवार को विमल का शव सौंप दिया जाएगा.