आगरा में बिना चालक चला कंटेनर. आगराः शहर में एक कंटेनर बिना चालक ही सड़क पर चलने लगा. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान ट्रक की टक्कर से एक बच्चा चोटिल हो गया. वहीं, कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक अन्य हादसे में बेकाबू कार कमिश्नर दफ्तर की दीवार तोड़ते हुए घुस गई. हालांकि इस हादसे में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.
जनपद के थाना ट्रांसयमुना अंतर्गत टेड़ी बगिया चौराहे के नजदीक मंगलवार देर शाम एक कन्टेनर बिना चालक के सड़क पर दौड़ पड़ा. इसे देखकर सड़क पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई. कंटेनर की चपेट में आने से दो कार, तीन बाइकें और सड़क किनारे खड़े ठेले क्षतिग्रस्त हो गए. कंटेनर की चपेट में आने से एक बच्चे के भी चोटिल होने की बात सामने आई है.
सूचना पर थाना ट्रांसयमुना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. कंटेनर की चपेट में आने से बाइक चालकों को भी मामूली चोट आने की सूचना हैं. पुलिस का कहना हैं कि कंटेनर चालक हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था. कुछ सामान लेने कंटेनर से उतरा था तभी कंटेनर अचानक चल पड़ा. इसे देखकर सभी के हाथ-पांव फूल गए. थाना ट्रांसयमुना प्रभारी सुमनेश सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. इसके बाद कार्यवाही की जाएगी.
कमिश्नर दफ्तर की दीवार में घुसी कार
वहीं, फतेहाबाद रोड पर एक अनियंत्रित कार ने कमिश्नर दफ्तर की दीवार तोड़ दी. इसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. कार की गति इतनी तेज थी कि कार चालक उसे संभाल ही नहीं सका. सूचना पर थोड़ी देर में सम्बंधित थाना पुलिस भी पहुंच गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि कार चालक का मेडिकल कराया जा रहा हैं. इसके बाद पुलिस कार चालक पर विधिक कार्यवाही करेगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा में टायर फटने से लोडर पलटा, 12 घायल
ये भी पढ़ेंः आगरा में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिरी, एक की मौत