उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कंटेनर ने बस में मारी टक्कर, 12 सवारियां घायल - हायर सेंटर आगरा

आगरा में मुंबई ग्वालियर हाईवे पर कंटेनर ने एक बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 सवारियां घायल हो गईं.

आगरा: मुंबई ग्वालियर हाईवे पर कंटेनर ने बस में मारी टक्कर
आगरा: मुंबई ग्वालियर हाईवे पर कंटेनर ने बस में मारी टक्कर

By

Published : Oct 14, 2022, 7:19 PM IST

आगरा:जनपद के खेरागढ़ तहसील (Kheragarh Tehsil) क्षेत्र में मुंबई ग्वालियर नेशनल हाइवे पर (Mumbai Gwalior Highway ) हादसा हो गया. यहां एक कंटेनर ने पीछे से एक प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को उपचार के लिए सीएचसी सैंया में भर्ती कराया.

बता दें कि दुर्घटना शुक्रवार की शाम थाना सैंया (police station) के पास ग्वालियर हाईवे 3 पर है. यहां आगरा ईदगाह बस स्टैंड से एक प्राइवेट बस नंबर UP80DT 3733 ग्वालियर की ओर जा रही थी. उसी दौरान पीछे से सैंया थाने के पास एक कंटेनर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस में बैठी 36 से अधिक सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल करीब 12 सवारियों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी सैंया में भर्ती कराया. यहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छह सवारियों को इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा (Higher Center Agra) रेफर कर दिया.


इस हादसे की सूचना पर एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता (SP West Agra Dehat Satyajit Gupta) और सीओ खेरागढ़ महेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके से बस को टक्कर मारने वाले कंटेनर को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस हादसे में गिरफ्तार कंटेनर चालक से पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें- हैलो, ACP प्रद्युम्न बोल रहा हूं, गोरखनाथ मंदिर में बम फटने वाला है

ABOUT THE AUTHOR

...view details