आगराः ताजनगरी में एक व्यक्ति जब बिजली बिल जमा करने लगा तो धरनारिश देखकर उसके होश उड़ गए. पीड़ित के ऑनलाइन पेमेंट करने पर बिजली बिल 829 अरब रुपये दिखने लगा, जिससे वह परेशान हो गया. अब एक माह का बिजली बिल अरबों रुपये आने की चर्चा शहर में खूब हो रही है. वहीं, अरबों रुपये का बिजली बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबकि शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पाॅवर के पीआरओ का कहना है कि यह संभव नहीं हैं. ऑनलाइन पेमेंट करते समय उपभोक्ता ने गलत जानकारी एंट्री की होंगी.
829 अरब रुपये आया बिजली बिल, जानें क्या है सच्चाई... - Consumers shocked to see electricity bill of 829 billion
यूपी के आगरा में एक बिजली का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक महीने का बिल इतना है कि किसी के भी होश उड़ जाएंगे. जबकि बिजली कंपनी का दावा है कि वायरल बिल गलत है.
आगरा शहर के दयालबाग स्थित सौरभ एन्क्लेव ए-7 निवासी सुरेंद्र प्रताप के घर की बिजली का बिल बुधवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह बिल जुलाई माह का है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि, सुरेंद्र प्रताप बिजली का बिल 3132 रुपये आया है. जब सुरेंद्र बिल का ऑनलाइन भुगतान कर रहे थे तो जैसे ही उन्होंने पेमेंट के लिए क्लिक किया तो बिल की रकम देखकर उनके होश उड़ गए. बिल की रकम 829829829829.00 रुपये थी. इसके बाद जब दोबारा क्लिक किया तो भी यही रकम दिखी.
इसे भी पढ़ें-योगी कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ये हुए बड़े फैसले
वहीं, टोरंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) भूपेंद्र सिंह का कहना है कि यह संभव ही नहीं है कि अरबों का बिल किसी को दिया गया है. यदि किसी के पास अरबो रुपये के बिल की प्रति हैं तो वो दिखाए. वैसे हमने चेक किया है. उपभोक्ता के बिल की रकम सिर्फ 3132 रुपये है. जो बिल वायरल हो रहा है, वो गलत है. यह बिल हमारे एप का भी नहीं है. इसकी भी जांच कर ली है.