उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में यात्रियों को मिलेगी राहत : टनल के बचे हुए भाग का निर्माण का काम शुरू, फरवरी में दौड़ेगी मेट्रो

उत्तर प्रदेश के आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए बन रहे भूमिगत स्टेशनों में आरबीएस स्टेशन के लिए सुरंग की खुदाई शुरू हो गई है. सोमवार को टनल के शेष भाग के निर्माण का काम शुरू हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 12:27 PM IST

आगरा : जिले की जनता फरवरी 2024 में मेट्रो में सफर करने लगेगी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की ओर से मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में टनल निर्माण का काम तेजी से चल रहा हे. कुछ दिन काम बंद रहने के बाद सोमवार को टनल के शेष भाग के निर्माण का काम शुरू हो गया. यूपीएमआरसी ने आरबीएस रैंप क्षेत्र में चौथी टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद टीबीएम शिवाजी को भी इस भाग में टनल निर्माण के लिए लॉन्चिंग शाॅफ्ट में लोवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

फरवरी में दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो ट्रेन का हाई स्पीड ट्रायल :बता दें कि, फतेहाबाद रोड पर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक आगरा मेट्रो का प्रथम काॅरिडोर है, जिसमें 13 स्टेशन हैं. इसमें 6 स्टेशन ऐलिवेटिड और 7 मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. इस मेट्रो काॅरिडोर के छह किलोमीटर को प्रायोरिटी काॅरिडोर में शामिल किया है, जिसमें तीन एलिवेटेड और तीन अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. जिनके बीच फरवरी 2024 में मेट्रो चलने लगेगी. इसको लेकर ही यूपीएमआरसी के अधिकारी तेजी से काम कराने में जुटे हुए हैं. इसमें ताज ईस्ट गेट, बसई और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन ऐलिवेटेड हैं जो बनकर हैं. इस ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का हाई स्पीड ट्रायल किया जा रहा है.

टनल के बचे हुए भाग का निर्माण का काम शुरू

इस रूट पर चलेगी मेट्रो :यूपीएमआर के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि, ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का सिविल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इस भाग में अप-डाउन टनल का निर्माण पूरा हो चुका है. यहां पर तेजी से फिनिशिंग कार्य चल रहा है. भूमिगत भाग की अपलाइन में मेट्रो ट्रायल भी शुरू हो गए हैं. जो निर्धारित तिथि है उस पर ताज ईस्ट गेट स्टेशन से जामा मस्जिद के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो सेवा शुरू होंगी.


अब यहां पर चल रहा काम :आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में प्रायोरिटी भाग के बाद शेष चार मेट्रो भूमिगत मेट्रो स्टेशन एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन का निर्माण लगातार चल रहा है. यूपीएमआरसी की ओर से शेष भाग में भी टनल के निर्माण का काम शुरू कर दिया है. इस भाग में आरबीएस रैंप से चौथी टीबीएम की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद टीबीएम शिवाजी को भी इस भाग में टनल निर्माण के लिए लॉन्चिंग शाफ्ट में लोवर करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके बाद अंतिम तीन मेट्रो स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा मेट्रो स्टेशन के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के बाद अब यूपी के कई अन्य शहरों के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें : दीपावली पर शाम को न रहें मेट्रो के सहारे, जानिए कितने बजे तक होगा संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details