उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता को ढूंढने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा कॉन्स्टेबल

आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया निवासी अरविंद अपने गुमशुदा हुए पिता को ढूंढने के लिए आगरा के थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं. पिछले 10 दिन से पिता को ढूंढने के वह हर प्रयास कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ और न मिला.

पिता को ढूंढने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा कॉन्स्टेबल
पिता को ढूंढने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा कॉन्स्टेबल

By

Published : Mar 28, 2021, 1:14 PM IST

आगरा: जिले के थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया निवासी अरविंद कुमार कॉन्स्टेबल के पद पर अयोध्या में तैनात हैं. 15 मार्च को उनके पिता आदर्श कुमार, अपने घर से रोज की तरह मकान बनवाने के लिए कालिंदी विहार गए थे. तब से पिता का कुछ अता-पता नहीं चल रहा. जानकारी मिली तो पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर आगरा उन्हें ढूंढने के लिए आ पहुंचा. मगर न तो पिता मिले हैं और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती दिख रही.


10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

अरविंद ने बताया कि 15 तारीख को उनके पिता आदर्श रोज की तरह उस दिन भी अपने घर से कालिंदी विहार गए थे. लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आए. थाने में शिकायत करने के बावजूद भी उनके पिता का कुछ अता पता नहीं चला.

नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई

पुलिसकर्मी अरविंद ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. उनके बड़े भाई एसएसपी से भी मुलाकात कर चुके हैं. अरविंद ने कहा कि जब पुलिसकर्मियों को खुद थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो आम जनता को सोचिए कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details