उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - आगरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

यूपी के आगरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. अनुमति के बगैर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बात कही है.

agra news
पेट्रोल-डीजल के दामों के लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 6:43 PM IST

आगरा: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले और पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रियंका गांधी द्वारा कोरोना मरीज की संख्या की भ्रामक ट्वीट के खण्डन की बात को सिरे से नकारते हुए जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर पुलिस प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति
आगरा में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि और 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रकरण पर भी प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करने की अनुमति न होने की वजह से पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद एसीएम प्रथम विनोद जोशी ने मौके पर पहुंच कर उनका ज्ञापन लिया. इस दौरान उपवास न करने देने से गुस्साए कांग्रेसियों ने रिक्शा खींच कर विरोध किया. कांग्रेस से निष्कासित कार्यकर्ताओं ने जिलामुख्यालय पर पेट्रोल-डीजल की अर्थी निकाल कर विरोध जताया.

सरकार के दबाव में काम कर रहा प्रशासन
इस दौरान शहीद स्मारक पर ज्ञापन के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो ट्वीट किया है, प्रशासन उसे तोड़-मरोड़ कर देख रहा है. इसका साफ अर्थ है कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इसके चलते प्रियंका गांधी जी को नोटिस दिया गया. पूरे मामले पर एसीएम प्रथम विनोद जोशी ने ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी के संज्ञान में लाने की बात कही है. इसके साथ ही बिना अनुमति प्रदर्शन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details