आगरा: देश में बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर आ गए हैं. पूरा देश हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का हिसाब मांग रहा है. वहीं प्रियंका गांधी के आदेश पर कांग्रेस से निष्कासित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने जिला मुख्यालय के सामने आरोपियों के पुतले को प्रतीकात्मक फांसी दी और पुतले का दहन करने के बाद जमकर नारेबाजी की.
आगरा: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के हत्यारों का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला - molestation with doctor
उत्तर प्रदेश के आगरा में हैदराबाद दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में कांग्रेसियों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की. इसी क्रम में उन्होंने दोषियों के पुतले को प्रतीकात्मक फांसी देकर विरोध जाहिर किया.
दुष्कर्म के आरोपियों का पुतला फूंका
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए वारदात के विरोध में पूरे देश में जनाक्रोश नजर आ रहा है. लोग पकड़े गए आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेसियों ने आरोपियों के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से फांसी देने के बाद उसमें आग लगाई. इतना ही नहीं, उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. ऐसा न होने पर कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है.