आगरा:सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. आगरा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
आगरा: प्रियंका गांधी के साथ खड़ी हुई कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - congress worker protested in agra
उत्तर प्रदेश के आगरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में रोके जाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
![आगरा: प्रियंका गांधी के साथ खड़ी हुई कांग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3895426-643-3895426-1563622882666.jpg)
क्या है पूरा मामला-
- सुबह करीब 10:30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे.
- कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे.
- डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मैजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन में पूछा गया है कि किस आधार पर प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया.
- इसके अलावा ज्ञापन में प्रदेश में व्याप्त जंगलराज को खत्म करने की मांग की गई.
प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में रोका जाना गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए. सरकार की मनमानी नहीं चलेगी. योगी सरकार में अगर इसी तरह से उत्पीड़न होता है या हमारी आवाज को दबाया जाएगा, तो कांग्रेस कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए भी तैयार हैं.
-राम टंडन, कांग्रेस नेता
प्रियंका गांधी को रोक कर उन्हें सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया गया, जो कि गलत है. सोनभद्र में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है और उनका उत्पीड़न हो रहा है. अगर इसी तरह से लोगों की आवाज को दबाया गया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
-नवीन चंद्र शर्मा, कांग्रेस नेता
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मिला है, जिसे आगे प्रेषित किया जाएगा.
-डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, सिटी मैजिस्ट्रेट