मथुरा:आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पैटर्न पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन ही हंगामा हो गया. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिविर में जमकर हंगामा काटा. यही नहीं शिविर को छोड़कर भी वह चल दीं. महिला कार्यकर्ता के हंगामे के बाद पार्टी के बड़े नेताओं के पसीने छूट गए. सभी नेता महिला कार्यकर्ता को मनाने में जुट गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस का एक प्रशिक्षण शिविर वृंदावन में चल रहा है. जिसमें कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए तैयार किया जा रहा है. रविवार को इस प्रशिक्षण शिविर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा .महिला कार्यकर्ता के हंगामे को देख पार्टी के बड़े नेता उनको समझाने-बुझाने में जुट गए, यहां तक कि यह मामला कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए सलमान खुर्शीद तक पहुंच गया, लेकिन वह इस मामले को सुनकर निकल गए. वहीं जब इस मामले को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से बात करनी चाही तो वह कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए.