लखनऊ:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को आगरा पहुंच रहे हैं. यहां वह जेल में बंद एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. सोमवार शाम को अजय कुमार लल्लू कानपुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
NSUI पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा से मुलाकात करेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष. सोमवार को आगरा पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 11 अक्टूबर को लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर ऐलान किया था कि पार्टी कार्यकर्ता जनता से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन के लिए तैयार रहें. उनके कामकाज में इसका असर भी दिखाई देने लगा है. विधानसभा उपचुनाव के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे अजय कुमार लल्लू सोमवार को आगरा पहुंच रहे हैं, जहां वे एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें-प्रमोद तिवारी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ही है भाजपा का विकल्प'
जेल में बंद है गौरव शर्मा
आपको बताते चलें कि गौरव शर्मा आगरा के जेल में बंद है. उन पर आरोप है कि आगरा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भ्रमण के दौरान काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था. अजय कुमार लल्लू अपने युवा कार्यकर्ता से मुलाकात कर संदेश देने की कोशिश में है कि जो लोग आंदोलन करेंगे, जेल जाएंगे, उन्हें शाबाशी मिलेगी.
चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष दोपहर बाद आगरा से चलकर कानपुर पहुंचेंगे. जहां कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के अलावा गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के समर्थन में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे और चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रभारी बाजीराव खड़े भी सोमवार को चित्रकूट पहुंच रहे हैं. जहां मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पांडेय के समर्थन में आयोजित चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रभारी सचिन नायक भी सोमवार को अंबेडकरनगर के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील मिश्रा के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे.