आगरा:जिले में बिजली बिल और स्कूल फीस माफी को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सुभाष पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर आंदोलन खत्म किया.
दरअसल, मंगलवार को बिजली बिल माफी की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प हो गई थी. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किया गया था. वहीं बुधवार को भी कांग्रेस पार्टी ने बिजली बिल और स्कूल फीस माफी को लेकर प्रदर्शन किया.
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने स्पीड कलर लैब से टोरेंट कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित समेत 8 लोगों पर 15 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं कांग्रेसियों ने बुधवार को लालटेन लेकर जिला मुख्यालय के घेराव की घोषणा की थी.
बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया, जिसके बाद कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म किया.
इसे भी पढ़ें-मेड इन इंडिया: ताजनगरी में बना खादी इंडिया का शूज 'लोकल के लिए वोकल'