आगरा: जिले में पंचायत चुनाव पहले चरण में होने तय हुए हैं. मगर, इसी दौरान आगरा की मशहूर भीमनगरी का भी आयोजन होना है. ऐसे में शहर कांग्रेस कमेटी ने 15 अप्रैल को आगरा में होने वाले पंचायत चुनाव मतदान की तिथि पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने यह आपत्ति 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती और 15 को भीमनगरी महोत्सव के चलते मतदान की तिथि बदलने की मांग की है. इस बारे में शहर कांग्रेस कमेटी ने एडीएम सिटी डाॅ. प्रभाकांत अवस्थी को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.
भीम महोत्सव के दिन पंचायत चुनाव का मतदान, कांग्रेस ने जताई आपत्ति - आगरा समाचार
15 अप्रैल को आगरा में होने वाले पंचायत चुनाव मतदान की तिथि पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है. दरअसल, आगरा में 15 अप्रैल को भीमनगरी महोत्सव का आयोजन होना है. यही कारण है कि कांग्रेस कमेटी ने 15 अप्रैल की बजाय किसी अन्य तिथि पर पंचायत चुनाव का मतदान कराने की मांग की है.
15 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान
बता दें कि, आगरा में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. इसको लेकर शनिवार से नामाकंन दाखिल होने लगेंगे. जो चार अप्रैल तक चलेंगे. सभी पार्टियों ने जिला पंचायत सदस्य के लिए सदस्यों की सूची भी जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने सदस्यों की सूची की जारी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने ज्ञापन दिया
शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू का कहना है कि एडीएम सिटी डाॅ. प्रभाकांत अवस्थी को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें मांग की है कि आगरा में 14 अप्रैल को डाॅ. बीआर आंबेडकर जयंती की बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों, शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों लोग शामिल होते हैं. शहर में भीमनगरी महोत्सव भी होता है. ऐसी स्थिति में महोत्सव में शामिल होने वाली ग्रामीण क्षेत्र की जनता मतदान से वंचित रह जाएगी. इसलिए डाॅ. बीआर आंबेडकर की जयंती को ध्यान में रखकर आगरा में 15 अप्रैल की बजाय किसी अन्य तिथि पर पंचायत चुनाव का मतदान कराना चाहिए. वहीं, एडीएम सिटी डाॅ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से मिला ज्ञापन आगे प्रेषित कर दिया गया है.