उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : शहीदों को नमन कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रोड शो, उमड़ी भीड़ - आगरा न्यूज

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल मैदान में है तो वहीं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मैदान में हैं. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रीता हरित को मैदान में उतारा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहीदों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

By

Published : Apr 12, 2019, 3:14 PM IST

आगरा: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगरा में कांग्रेसियों ने जोशीला स्वागत किया. सिंधिया ने आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित के लिए रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहीदों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण.

इसके बाद शहीद स्मारक से शुरु हुआ रोड शो वजीरपुरा, घटिया आजमखा, फुलट्टी बाजार, फुव्वारा बाजार, मंटोला होकर बिजली घर पर अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुआ. लोगों ने जगह-जगह रोड शो में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों पर फूल बरसाए.

जिले की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट वीआईपी सीट में शामिल हैं. यहां आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल मैदान में है तो वहीं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मैदान में हैं. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से कांग्रेस में राजस्व डिपार्टमेंट से वीआरएस लेकर के आई आईआरएस प्रीता हरित को मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details