आगरा: मेला देखने गई युवतियों से हुई छेड़छाड़, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
आगरा में मेले में युवतियों से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला बेकाबू होने के बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
आगरा में दो पक्षों में हिंसक टकराव
आगरा: जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक मेले में दो पक्षों में हिंसक टकराव हो गया. छेड़छाड़ को लेकर शुरु हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. घटना में कई लोग हो गए.
- एत्मादपुर क्षेत्र के ग्राम सेमरा की घटना है.
- गांव में चल रहा था चार दिवसीय वार्षिक मेला.
- मेले में पड़ोसी गांव के कुछ युवकों ने युवतियों पर फब्तियां कसना शुरु कर दिया.
- ग्रामीणों के विरोध करने पर युवकों ने शुरू की मारपीट.
- विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से चलने लगे लाठी-डंडे.
- मारपीट से मेले में भगदड़ मच गई.
- सूचना पर पुलिस पहुंची मेला स्थल.
- पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए फरार.