आगरा: जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र में सड़क पर खड़ी बाइक से कार के टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने शादी वाले घर में मौजूद लोगों से जमकर मारपीट की. मारपीट में एक पक्ष के करीब 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. एक पक्ष ने घटना के बाद पुलिस थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
दरअसल, एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस टू जी ब्लॉक में कुनाल की शादी की तैयारियां चल रही थी. घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी के लिए कुनाल के चाचा पंकज कार से कुछ सामान लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में खड़ी एक बाइक से कार टकरा गई, जिस पर बाइक मालिक पीला खार निवासी इकबाल उनसे झगड़ा करने लगा. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से इस मामले को निपटा दिया. जिसके बाद पंकज अपने घर आ गए.
तीन चेन तोड़ने का लगाया आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ देर बाद ही करीब 1:30 बजे इकबाल अपने 30-35 साथियों के साथ उनके घर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गया और वहां पहुंचते ही पंकज से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बचाव में आए कुनाल, मधू व अन्य लोगों को भी डंडों से बुरी तरह पीटा. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके घर के तीन लोगों की सोने की चेन भी तोड़ ली गई है.