आगरा:जिले में कोरोना संक्रमण की तरह ही एसएन मेडिकल कॉलेज की लापरवाही भी खूब वायरल हो रही है. पहले आगरा मेयर की सीएम योगी को लिखी चिट्ठी वायरल होने से आगरा मंडल की हकीकत सामने आ गई. अब एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ की गयी शिकायत वायरल हो रही है.
आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ शिकायती चिट्ठी वायरल - डॉ. जीके अनेजा प्राचार्य
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ की गयी शिकायत वायरल हो रही है. चिठ्ठी में प्राचार्य की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए हैं. वहीं प्राचार्य का कहना है कि ऐसा काम बाधित कराने के लिए किया गया है.
कार्यशैली पर सवाल
वायरल हो रही चिठ्ठी से एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है क्योंकि, इस चिठ्ठी में प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिससे प्राचार्य की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिक्षक और कर्मचारियों का आक्रोश भी इसमें बयां किया गया है. शिकायत में छह से ज्यादा लोगों के दस्तखत हैं, जो एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और कर्मचारी के बताए जा रहे हैं.
- आए दिन प्राचार्य अनावश्यक रूप से बैठक करते हैं, जिसमें शिक्षक कर्मचारियों का समय खराब होता है.
- बैठकों में प्राचार्य अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं.
- प्राचार्य भुगतान के बिल और दूसरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाते हैं.
- निलंबन की धमकियां देने का आरोप.
- जरूरी सामान की खरीदारी केजीएमयू या आरएमएल लखनऊ के जरिए ही कराने की मांग.
- प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए बर्न विभाग के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. सीएम योगी ने खुद काम रुकवाने का आदेश दे चुके हैं.
- न्यू सर्जिकल ब्लॉक का सेंट्रल एयर कंडीशन खराब है, उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है.
चिट्ठी पर किसी का नाम नहीं है. हस्ताक्षर से पता चलता है कि वह किसी बाहरी तत्व का काम है. लोगों ने सोचा यहां पर काम बाधित करा दें, इसलिए यह साजिश की गई है. मुझे एसएन मेडिकल कॉलेज के पूरे स्टाफ का सहयोग मिल रहा है. प्रशासन इस पत्र की जांच कराएगा.
डॉ. जीके अनेजा, प्राचार्य