उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी के केयरटेकर ने महिला कर्मचारी से कहा- एक रात मेरे साथ बिताओ, FIR दर्ज - Agra Company caretaker female employee

आगरा में एक कंपनी के केयरटेकर ने महिला कर्मचारी से कहा कि एक रात मेरे साथ बिताओ. आगरा में यौन उत्पीड़न (Molestation in Agra) के मामले शुक्रवार को महिला की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.

Etv Bharat
agra crime news up police Molestation in Agra आगरा में यौन उत्पीड़न आगरा में मानसिक उत्पीड़न Agra Company caretaker female employee कंपनी केयरटेकर महिला कर्मचारी आगरा

By

Published : May 27, 2023, 7:02 AM IST

आगरा: एक महिला ने कंपनी के केयरटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. आगरा पुलिस कमिश्नर की शिकायत पर हरिपर्वत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि, मैं सिंगल मदर हूं. नौकरी करके बेटा को पाल रही हूं. केयरटेकर की मुझ पर पर गलत नजर थी. वो छेड़छाड़ की कोशिश करता था.

आगरा में मानसिक उत्पीड़न (Molestation in Agra) के मामले में महिला ने बताया कि इसका विरोध किया तो नौकरी से हाथ धोने की धमकी दी. उसके सामने नौकरी बचाने के लिए एक रात साथ में बिताने का 'ऑफर' दिया. पीड़िता महिला आरोप है कि, उसने केयरटेकर की शिकायत कंपनी के मालिक से की तो उन्होंने भी मेरी सुनी नहीं. उलटे मुझे ही केयरटेकर की शिकायत पर नौकरी से निकाल दिया.

मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है. पीड़ित महिला सदर क्षेत्र की निवासी है. वह एक सिंगल मदर है. अपने बेटे के साथ रहती है. परिवार और बच्चे के पालन पोषण के लिए विजय नगर की एक कंपनी में ट्रांसलेटर की नौकरी करने लगी. वो विदेशों से आने वाले ऑर्डर और अन्य कागजों का हिंदी अनुवाद करती थी.


सहकर्मी ने पहले दी धमकी, नौकरी से निकलवाया:पीड़िता का आरोप है कि, उसी कंपनी के केयरटेकर का नाम भूरा है. केयरटेकर भूरा उस पर बुरी नजर रखता था. उसने कई बार मुझे गलत तरह से छूने का प्रयास किया. इसका विरोध किया. जब आरोपी की शिकायत कंपनी के मालिक से की तो वो भडक गया. कहा कि, अब नौकरी नहीं करने दूंगा. पीड़िता का आरोप है कि, आरोपी ने उसे धमकी दी कि, नौकरी बचानी है तो उससे दोस्ती करनी होगी. इसके साथ ही एक रात मरे साथ बितानी होगी.

आरोपी की शर्त सुनकर वो घबरा गई. आरोपी की शर्त मानने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही आरोपी की शिकायत कंपनी के मालिक से की. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. बल्कि आरोपी ने मेरी ही गलत बातें बताकर कंपनी मालिक से उसे नौकरी से निकलवा दिया.


पुलिस ने दर्ज करके जांच की शुरू की:पीड़ित सिंगल मदर अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी और हरिपर्वत थाने पर पहुंची. मगर, वहां पर उसकी सुनवाई नहीं हुई. इस पर पीड़िता ने आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतेंदर सिंह से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस कमिश्नर ने पीड़िता की शिकायत सुनी और उसकी तहरीर पर थाना हरीपर्वत पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- मोतीपुर रेंज से सटे गांव में तेंदुए के शावक ने ग्रामीणों को दौड़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details