आगराः जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलेगा. जिसको लेकर अभी से जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है. मंगलवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि, बारिश के मौसम में मलेरिया, बुखार और अन्य बीमारियां लोगों को चपेट में लेती हैं. इसको लेकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जाना है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि, जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराएं. कभी भी जल भराव न हो. खण्ड विकास अधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र को दुरस्त कराएं और वहां पर नजर भी रखें.