आगरा :संगमरमरी हुस्न की अदभुत इमारत विश्वप्रशिद्ध ताजमहल की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए फतेहाबाद रोड स्थित आगरा सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई है. मंगलवार को सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड साउंड शो का पर्यटकों के समक्ष प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. फतेहाबाद रोड स्थित पार्क में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए "आई लव आगरा" सेल्फी पॉइंट पर अब पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ ले सकेंगे. इस शो में भारत के धार्मिक और ऐतिहासिक घटनाओं का लेजर शो के माध्यम से मंचन किया जाएगा, जिससे आगरा के नाईट कल्चर को पंख लग सके.
लाइट एंड साउंड शो के पहले दिन लेजर लाइट के माध्यम से रामायण और बॉर्डर पर तैनात सुरवीर जवानों की जीवन शैली और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला गया. इस शो को देख कर पर्यटक काफी खुश नजर आए. वहीं नौजवानों ने सेल्फी पॉइंट पर जम कर सेल्फी ली. आगरा के पूर्व कमिश्नर अनिल कुमार ने एडीए को सेल्फी पॉइंट को अत्यधिक आधुनिक बनाने का सुझाव दिया था, जिसके चलते आगरा सेल्फी पॉइंट पर लाइट एंड लेजर शो का संचालन एडीए की महत्वपूर्ण योजना थी.