आगरा: एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एन.जी. रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में जन समस्याएं सुनी जा रही थी. तभी करीब 12 बजे अचानक डीआईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार तहसील दिवस में पहुंच गए. इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायतें लेखपालों और रजिस्टार की थीं. कुल 167 शिकायतें आईं, लेकिन केवल चार शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका.
आगरा: एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर, मचा हड़कंप - आगरा में एत्मादपुर में समाधान दिवस
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर कमिश्नर ने दौरा किया. कमिश्नर ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
![आगरा: एत्मादपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर, मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3856847-176-3856847-1563284399840.jpg)
समाधान दिवस मे पहुंचे कमिश्नर
समाधान दिवस मे पहुंचे कमिश्नर
क्या है पूरा मामला-
- एत्मादपुर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे डीआईजी और कमिश्नर.
- समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों में डीआईजी कमिश्नर को देख मचा हड़कंप.
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को दिए समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश.
- लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार कर की जाएगी कार्रवाई.
- एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने किया क्षेत्रधिकारी के बदहाल आवास का निरीक्षण.
- 167 में से चार शिकायतों का हो सका मौके पर निस्तारण.