आगरा: ताजनगरी में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट और विकास कार्य के चलते सड़कें और गलियां खुदी पड़ी हैं. ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक डायवर्जन और प्रदूषण से जनता परेशान हो रही है. विकास कार्यों की समयसीमा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कमिश्नर कैंप कार्यालय में गुरुवार शाम नगर निगम, एनएचएआई, जल निगम, जलकल संस्थान, टोरेंट पावर, आगरा विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भी शामिल हुए.
विकास कार्य की कार्ययोजना बनाएं
बैठक में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने जनता की सुविधाओं से जुड़े अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए सभी विभाग से एक के बाद एक रिपोर्ट तलब की. उन्होंने विकास कार्यों की समयसीमा तय करने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी विभाग आगामी 15 दिनों में सड़क, सीवर, पेयजल के विकास कार्यों को पूरा करेंगे. इसकी कार्ययोजना भी बना कर दें.