उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा कमिश्नर ने की वर्चुअल बैठक, जानिये किन मुद्दों पर हुई चर्चा - आगरा समाचार

आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने वर्चुअल बैठक की. उन्होंने सीवर लाइन, पेयजल लाइन बिछाने, हाई-वे पर फ्लाईओवर निर्माण के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था और अलग-अलग जगह पर चल रहे कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए.

वर्चुअल बैठक करते कमिश्नर अनिल कुमार.
वर्चुअल बैठक करते कमिश्नर अनिल कुमार.

By

Published : Oct 9, 2020, 3:11 PM IST

आगरा: ताजनगरी में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट और विकास कार्य के चलते सड़कें और गलियां खुदी पड़ी हैं. ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक डायवर्जन और प्रदूषण से जनता परेशान हो रही है. विकास कार्यों की समयसीमा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कमिश्नर कैंप कार्यालय में गुरुवार शाम नगर निगम, एनएचएआई, जल निगम, जलकल संस्थान, टोरेंट पावर, आगरा विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भी शामिल हुए.

विकास कार्य की कार्ययोजना बनाएं

बैठक में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने जनता की सुविधाओं से जुड़े अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए सभी विभाग से एक के बाद एक रिपोर्ट तलब की. उन्होंने विकास कार्यों की समयसीमा तय करने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी विभाग आगामी 15 दिनों में सड़क, सीवर, पेयजल के विकास कार्यों को पूरा करेंगे. इसकी कार्ययोजना भी बना कर दें.

हर घर पहुंचे गंगाजल

बैठक में आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने अपने क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों से बात की. पेयजल किल्लत पर भी चर्चा हुई. गंगाजल आने के बाद भी तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अभी गंगाजल नहीं पहुंच रहा है. जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द हर घर तक गंगाजल पहुंचाएं.

इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा

  • आवास विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठे तो कमिश्नर ने पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए.
  • आगरा नगर निगम जनवरी 2021 तक शहर को डलाब घर मुक्त बनाएगा.
  • एनएचएआई की ओर से हाई-वे के किनारों पर साफ-सफाई की जाएगी.
  • शहर में जहां-जहां पाइप लाइन बिछी हुई है वहां जल्द ही पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details