उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : निरीक्षण के दौरान हर विभाग में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर - आगरा

आगरा जोन के कमिश्नर अनिल कुमार जिला कलेक्ट्रेट के वार्षिक दौरे पर थे. इस दौरान उन्हें सब जगह अव्यवस्था का साम्राज्य दिखाई दिया. इससे नाराज कमिश्नर ने काम ठीक से करने को कहा अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी.

आगरा जोन के कमिश्नर अनिल कुमार जिला कलेक्ट्रेट के वार्षिक दौरे पर थे.

By

Published : Mar 3, 2019, 5:22 AM IST

आगरा :कमिश्नर अनिल कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया.निरीक्षण में उन्हें सभी विभागों में लापरवाही मिली.अन्य जिलों की तुलना में मुख्यमंत्री संदर्भ, राजस्व बोर्ड संदर्भ और आईजीआरएस सहित अन्य संदर्भों के अधिक लंबित फाइलें होने पर नाराजगी व्यक्त की.निर्देश दिए कि इसे भी जल्दी इसका निस्तारण करें.उन्होंने अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया.रिकॉर्ड रूम की फाइल पूरी नहीं होने पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए. उन्होंनेकहा कि इसमें सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाईकी जाएगी.

आगरा जोन केकमिश्नर अनिल कुमार जिला कलेक्ट्रेट के वार्षिक दौरे पर थे.

आयुक्त अनिल कुमार ने सभी पीठासीन अधिकारियों से कहा है कि अपनी-अपनी कोर्ट का निरीक्षण करें.इससे उन्हें भी पता पड़ेगाकि कहां सुधार की जरूरत है.उन्होंने कलेक्ट्रेटके सभी पटेलों के कार्यों का ठीक प्रकार से विभाजन किया जाए.इससे सभी संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो सके.उन्होंने राजस्व मुकदमों के निस्तारण कम होने पर डीएम एनजी रवि कुमार को निर्देश दिए.इस बारे में बार के साथ समन्वय करके मुकदमों के निस्तारण में प्रगति लाई जाए.


कमिश्नर अनिल कुमार ने आरसी वसूली की ऑनलाइन फीडिंग में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने ने गुंडा एक्ट एवं आर्म्स एक्ट की पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया. कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार से प्रपोजल मांगा है, क्योंकि कलेक्ट्रेट का भवन बहुत पुराना हो चुका है.इसके लिए दोबारा से प्रपोजल बनाकर भेजें.जिससे आधुनिक तरीके से यहां या कहीं दूसरी जगह बनाया जा सके.इसके बारे में भी वह फाइल को आगे भी भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details