आगरा: ताजनगरी में कमिश्नर अमित गुप्ता ने मंगलवार शाम आगरा मंडल के चारों जिलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने राजस्व वसूली में पिछडे होने पर आगरा के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक इसमें सुधार करें. छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मथुरा की प्रगति ठीक न होने पर नाराजगी जताई.
दरअसल, आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित और अवशेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तपूर्ण पूर्ण कराएं. जन कल्याणकारी योजना, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजना में भी समय सीमा का ध्यान रखें. अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रामीण आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, पोषण व संचारी रोग अभियान, बेसिक शिक्षा के ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों में मानक और गुणवत्ता पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें- आगरा नगर निगम ने 65000 भवन स्वामियों को भेजा नोटिस, जानिए वजह