उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में चार दिन तक शीतलहर का पूर्वानुमान, कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद - आगरा स्कूल 13 जनवरी

आगरा में मौसम विभाग ने चार दिन तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 6:16 AM IST

आगरा :ताजनगरी में शीतलहर और गलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार सुबह घना कोहरा था. मौसम विभाग ने चार दिन तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसे देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए और डीआईएस ने एक से 12वीं क्लास तक स्कूलों की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी है. आगरा में पहले ही शनिवार तक स्कूलों की छुट्टी थी.

उत्तर भारत में सर्दी सितम ढा रही है. शीतलहर चलने के साथ ही गलन और ठिठुरन बढी है. आगरा में शीतलहर और कोहरे के कारण डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर बुधवार दोपहर बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़ ने एक आदेश जारी किया. इसमें कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ाने की जानकारी दी. आदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ाई गई है.

पालन न करने पर होगी कार्रवाई

बीएसए और डीआईओएस की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी 13 जनवरी तक करने के आदेश में इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी स्कूलों के साथ ही मिशनरी, कान्वेंट समेत सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे. जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उन स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.

शिक्षकों-कर्मचारियों की नहीं रहेगी छुट्टी

बीएसए और डीआईओएस की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, मगर बोर्ड परीक्षाओं, डीएलएड परीक्षाओं समेत अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी के कारण प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, लिपिकीय संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की छुट्टियां नहीं हैं. वे हर दिन स्कूल आएंगे और जरूरी काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसाः बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा, बाइक में लगी आग, तीन लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 10 सवारियां घायल

Last Updated : Jan 11, 2024, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details