आगराःजिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज संचालक को कारोबार में बढ़ोतरी का लालच भारी पड़ गया. तंत्र-मंत्र की क्रिया से धन बढ़ोतरी के चक्कर में संचालक सोमवार देर रात श्मशान पहुंचा. जब ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तांत्रिक समझकर स्टोर संचालक की पिटाई कर दी.
- मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के अरुआ गांव का है.
- सोमवार देर रात ग्रामीणों को तंत्र- मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण श्मशान पहुंचे.
- श्मशान घाट पर कोल्ड स्टोर संचालक पूजा पाठ करा रहा था.
- ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी तांत्रिक विद्या कर रहे थे.
- ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक को पकड़कर पुलिस के सौंप दिया.