उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः कोल्ड स्टोरेज संचालक को तांत्रिक समझकर ग्रामीणों ने पीटा - आगरा में कोल्ड स्टोरेज संचालक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अंधविश्वास का मामला सामने आया है. अछनेरा थाना क्षेत्र निवासी कोल्ड स्टोरेज संचालक शंकर लाल को ग्रामीणों ने तंत्र साधना करने के आरोप में पीट दिया.

थाना अछनेरा
थाना अछनेरा

By

Published : Jan 8, 2020, 10:46 AM IST

आगराःजिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज संचालक को कारोबार में बढ़ोतरी का लालच भारी पड़ गया. तंत्र-मंत्र की क्रिया से धन बढ़ोतरी के चक्कर में संचालक सोमवार देर रात श्मशान पहुंचा. जब ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तांत्रिक समझकर स्टोर संचालक की पिटाई कर दी.

देखें वीडियो.
  • मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के अरुआ गांव का है.
  • सोमवार देर रात ग्रामीणों को तंत्र- मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण श्मशान पहुंचे.
  • श्मशान घाट पर कोल्ड स्टोर संचालक पूजा पाठ करा रहा था.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी तांत्रिक विद्या कर रहे थे.
  • ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक को पकड़कर पुलिस के सौंप दिया.

कुछ लोगों को तांत्रिक क्रिया करते हुए पकड़ा गया है. इन लोगों ने पहले हमारे भैसों की पूंछ काटी और फिर कान. इसके बाद तांत्रिक क्रिया कर रहे थे. यह 10-12 लोग थे. दो लोग ही पकड़ में आए, बाकी के भाग गए. पकड़े गए लोगों को पुलिस को सौंप दिया गया है.
सुनील, ग्रामीण

कोल्ड स्टोरेज संचालक श्मशान घाट पर पूजा करने जा रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें तांत्रिक समझ कर पिटाई कर दी, जिससे उनको चोट आई हैं. मामले में कोल्ड स्टोरेज संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
संजीव तोमर, थाना प्रभारी अछनेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details