उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनाली से भी ठंडा रहा आगरा, यूपी में सबसे सर्द रही ताजनगरी - आगरा ताजा समाचार

शुक्रवार को आगरा में ठंड काफी ज्यादा थी. एक तरफ जहां मनाली में तापमान 4.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, वहीं आगरा का न्यूनतम तापमान मनाली से भी कम 3.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड में और भी इजाफा होगा.

सर्द रही ताजनगरी
सर्द रही ताजनगरी

By

Published : Jan 16, 2021, 10:15 AM IST

आगरा: शीतलहर के चलते आगरा शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो मनाली और मसूरी से भी कम रहा. देश में सबसे ठंडा मैदानी इलाका मध्य प्रदेश का खजुराहो रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. आगरा में शीतलहर के चलते ठंड बढ़ी है. और यही वजह है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों के मुकाबले आगरा ज्यादा सर्द शहर रहा.

ताजनगरी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य था. लेकिन, न्यूनतम तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. आगरा में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. प्रदेश के ठंडे शहर की बात करें तो आगरा की सुबह सबसे सर्द रही. आगरा में शुक्रवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. लेकिन, धूप निकलते ही धीरे-धीरे कोहरा छंट गया. इसके बावजूद शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट रही.

कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान

आगरा में शनिवार को भी शीत लहर का असर देखने को मिला. सुबह हल्का कोहरा भी था. सूरज निकलते ही धीरे-धीरे कोहरा छंट रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में कोहरा बढ़ सकता है. जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम हो सकती है. मगर, हर दिन दोपहर में धूप खिली रहेगी. जिससे कुछ राहत मिलेगी. लेकिन, न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी.

प्रदेश के चार सर्द शहर

शहर तापमान (न्यूनतम)
आगरा 3.7 डिग्री सेंटीग्रेड
बरेली 4.9 डिग्री सेंटीग्रेड
शाहजहांपुर 4.9 डिग्री सेंटीग्रेड
कानपुर 5.2 डिग्री सेंटीग्रेड

पहाड़ी शहरों का तापमान

शहर तापमान (न्यूनतम)
मनाली 4.1 डिग्री सेंटीग्रेड
कौसानी 4.6 डिग्री सेंटीग्रेड
मसूरी 5.5 डिग्री सेंटीग्रेड
शिमला 5.6 डिग्री सेंटीग्रेड

आगरा में बीते दो दिन से दिन भर धूप निकलती है. मगर, शीतलहर के चलते तापमान कम रहता है. जिससे शहर में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यदि आगामी दिनों में कोहरा बढ़ता है. तो आगरा में ठंड और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details