आगरा हिंसा: बवाल में खुद की जान बचाकर ऑटो से भागे CO का तबादला
आगरा स्थित तोरा पुलिस चौकी फूंकने के दौरान जान बचाकर भागे सीओ सदर महेश कुमार का एसएसपी बबलू कुमार ने तबादला कर दिया. अब सीओ सदर का चार्ज राजीव कुमार को दिया गया है.
आगरा: ताजगंज थाना की तोरा पुलिस चौकी में आगजनी और पथराव के मामले में अब सीओ पर गाज गिरी है. सीओ महेश कुमार बवाल होने पर खुद की जान बचाकर ऑटो से भागे थे. एसएसपी बबलू कुमार ने सीओ सदर महेश कुमार का तबादला अछनेरा कर दिया. अब सीओ सदर का चार्ज राजीव कुमार को दिया गया है. इसको लेकर पुलिस महकमे में खूब चर्चा हो रही है. वहीं, पुलिस ने बवाल में मंगलवार को एक और आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने अब तक 60 बवाली चिह्निंत किए हैं, जिनके पोस्टर लगाने की तैयारी है.
यह था मामला
गत 31 दिसंबर 2020 को ताजगंज चौकी के गांव करभना निवासी पवन कुमार यादव की ट्रैक्टर पलटने पर मौत हुई थी. पवन यमुना से खनन की बालू को ट्रैक्टर-ट्राॅली से लेकर आ रहा था. पवन की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने तोरा पुलिस चौकी फूंक दी थी. पुलिस पर पथराव और मारपीट की थी. इस मामले में डीजीपी ने खुद नाराजगी जाहिर की थी. एडीजी जोन अजय आनंद ने आगरा हिंसा में पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करके एसएसपी से जबाव-तलब किया था.
आगरा हिंसा में एसएसपी बबलू कुमार ने ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार, तोरा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पवार और दो सिपाहियों को निलंबित करके सात सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया था. एसएसपी बबलू कुमार ने मंगलवार देर शाम सीओ सदर महेश कुमार का अछनेरा तबादला कर दिया. उनके स्थान पर सीओ छत्ता राजीव कुमार को सदर का चार्ज दिया गया है. सीओ अछनेरा सुरेश चंद ओम हरे को छत्ता भेजा गया है. इस मामले में विभागीय जांच भी चल रही है. इसके बाद और कड़ी कार्रवाई हो सकती है. जांच में देखा जा रहा है कि किसकी क्या लापरवाही रही.